चोरी कर भागते को पकड़ा

Theft

कस्बे के होली धोरा मौहल्ले में स्थित मोबाईल टावर पर ड्यूटी कर रहे निशा इण्डस्ट्रीयल के सुपरवाईजर सुरेश जाट निवासी दीनवा ने रिपोर्ट दी कि बीती रात करीब एक बजे टावर में से चोरी कर भाग रहे जेठमल पुत्र खुमाणाराम मेघवाल निवासी जालौड़ा तहसील फलौदी को गार्ड मुकेश कुमार एवं विकास की मदद से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here