कस्बे के होली धोरा मौहल्ले में स्थित मोबाईल टावर पर ड्यूटी कर रहे निशा इण्डस्ट्रीयल के सुपरवाईजर सुरेश जाट निवासी दीनवा ने रिपोर्ट दी कि बीती रात करीब एक बजे टावर में से चोरी कर भाग रहे जेठमल पुत्र खुमाणाराम मेघवाल निवासी जालौड़ा तहसील फलौदी को गार्ड मुकेश कुमार एवं विकास की मदद से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी का सामान बरामद कर लिया है।