स्थानीय नगरपरिषद के पार्षद श्रीराम भामा व रजिया बानो एवं भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष युसुफ गौरी ने उपखण्ड अधिकारी को पत्र प्रेषित कर उत्पाती बन्दर को पकडऩे की मांग की है। पत्र में पार्षदों ने लिखा है कि कस्बे के वार्ड नं. 6 तगाला मस्जिद के पास व वार्ड नं. छिंपयान स्कूल के पास करीब एक माह से एक बन्दर उत्पात मचा रहा है तथा करीब 20-25 बच्चों को भी काट लिया है।
पत्र में लिखे अनुसार बच्चों को देखते ही बन्दर झपटकर उन्हे चोट पंहूचा देता है, जिससे मौहल्ले में बच्चों का आना – जाना मुश्किल हो गया है। पत्र में उत्पाती बन्दर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर पंहूचाने की मांग की है।