सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग

Sujangarh-District

सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्षरत सुजानगढ़ जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने सालासर आगमन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर एक खुला पत्र सौंपा। समिति के संरक्षक नरसाराम फलवाडिय़ा, अध्यक्ष गोपाल सोनी व मंत्री भंवरलाल गिलाण द्वारा सौंपे गये पत्र में उल्लेख किया गया कि रियासत काल में सुजानगढ़ जिला था तथा जिले की समस्त आधारभूत सुविधायें यहां उपलब्ध थी।

सुजलांचल के पर्यटन स्थलों का उल्लेख करते हुए लिखा है कि वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार सुजानगढ़ देश का 487 वां तथा राजस्थान का 25 वां बड़ा शहर है, जो कि जिला बनने के बाद देश का 201 वां और प्रदेश का 13 वां बड़ा शहर होगा। साढ़े सात लाख लोगों की अस्मिता का प्रश्न बताते हुए लिखा है कि चूरू जिले में सुजानगढ़ की राजस्व आय एवं स्टाम्प ड्यूटी सर्वाधिक है। जिला बनाने की मांग के समर्थन में किये गये प्रदर्शनों एवं पत्र व्यवहारों के बारे में जानकारी देते हुए सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग की है।

12 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here