नवीन जिलों के गठन के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय समिति द्वारा आगामी 31 मई को अंतिम रिपोर्ट सौंपने से पहले सुजानगढ़/सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत स्थानीय संघर्ष समिति के संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा, अध्यक्ष गोपाल सोनी, मंत्री भंवरलाल गिलाण, पवन दादलिका, जितेन्द्र मिरणका, राजकुमार सुन्दरिया, एड. रविकान्त सोनी, ओमप्रकाश लाहोटी, राजन खान, कमल मुण्ड, सन्तोष शर्मा, सत्यनारायण खाखोलिया, गोविन्द कनोई ने सामूहिक रूप से पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़/सुजला जिला बनाने की मांग है।
kya sujangarh zila banega
HA JARUR BANEGA SUJANGARH JILA
sujangarh distric jarur bane yehi hum sab tamnna hai .