सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग

Sujangarh-District

नवीन जिलों के गठन के लिए राज्य सरकार द्वारा बनाई गई उच्च स्तरीय समिति द्वारा आगामी 31 मई को अंतिम रिपोर्ट सौंपने से पहले सुजानगढ़/सुजला जिला बनाने की मांग को लेकर आन्दोलनरत स्थानीय संघर्ष समिति के संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा, अध्यक्ष गोपाल सोनी, मंत्री भंवरलाल गिलाण, पवन दादलिका, जितेन्द्र मिरणका, राजकुमार सुन्दरिया, एड. रविकान्त सोनी, ओमप्रकाश लाहोटी, राजन खान, कमल मुण्ड, सन्तोष शर्मा, सत्यनारायण खाखोलिया, गोविन्द कनोई ने सामूहिक रूप से पत्र प्रेषित कर सुजानगढ़/सुजला जिला बनाने की मांग है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here