सोहराबुद्दीन एनकाउण्टर मामले में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व गृह मंत्री तथा नेता प्रतिपक्ष गुलाबचन्द कटारिया को सीबीआई द्वारा आरोपित बनाये जाने के विरोध में आज सुजानगढ़ बंद रहेगा। भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष जंवरीमल बागड़ी व देहात अध्यक्ष गणपतराम डोकीवाल एवं पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में स्थानीय ईकाई ने बंद का आह्वान किया है।
पार्टी ने पूरक आरोप में सीबीआई द्वारा पूर्व गृहमंत्री को आरोपी बनाने को राजनैतिक षडय़न्त्र बताते हुए कहा है कि भाजपा के बढ़ते जनाधार से कांग्रेस बौखला गई है और चुनाव से पहले भाजपा नेताओं को बदनाम करने की सोची समझी साजिश के तहत सीबीआई ने चार्जशीट तैयार की है। शनिवार को दो बजे तक प्रस्तावित बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल ने सभी व्यापारियों से अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करने की अपील की है।