क्षेत्रीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल द्वारा तहसील के 18 विद्यालयों को क्रमोन्नत करवाया गया है। विधायक ने जानकारी देते हुए बताया कि कस्बे के नया बास स्थित राजकीय गणेशीराम झंवर बालिका माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक एवं गांधी बस्ती स्थित राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय को उच्च माध्यमिक तथा तहसील के सारोठिया, चरला, तेहनदेसर, सड़ू छोटी, लोढ़सर, खुड़ी व जैतासर के राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को उच्च माध्यमिक विद्यालय के रूप में क्रमोन्नत करवाया है।
मेघवाल ने बताया कि कस्बे की बाल्मिकी बस्ती स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं. 6 को बालिका विद्यालय में बदलवाने के साथ ही माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करवाया है तथा श्रीमती पार्वतीदेवी राठी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दड़ीबा बीदासर, राजकीय भंवरीदेवी सुथार उच्च प्राथमिक विद्यालय बीदासर के साथ ही गनोड़ा, बाड़ा, कोडासर जाटान, सारंगसर, डूंगरास आथुणा व गोन्दूसर के उच्च प्राथमिक विद्यालयों को माध्यमिक स्तर पर क्रमोन्नत करवाया है।