सूचना उपलब्ध कराने की मांग

Right-to-Information

कस्बे के युवा समाजसेवी बसन्त बोरड़ ने निदेशक व लोक सूचना अधिकारी स्थानीय निकाय विभाग,जयपुर को पत्र प्रेषित कर सूचना उपलब्ध कराने की मांग की है। पत्र में बोरड़ ने सरकारी हॉस्पीटल से तेरापंथ भवन तक, बांठिया चौक से ओ.बी.सी. बैंक, नरसिंह भगवान मन्दिर से हिन्दूमल सिंघी व भुतोडिय़ा मार्ग वार्ड नं. 19 व 20 में बी.टी. सड़क मरम्मत कार्य की सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत सूचना उपलब्ध करवाने की मांग की है।

पत्र में बोरड़ ने पूर्व में चाही गई सूचना, ले आउट प्लान की प्रतिलिपि, अनुबन्ध की फोटो कॉपी तथा पालना रिपोर्ट की फोटो प्रति की मांग करते हुए लिखा है कि 62 दिन बीत जाने के बाद भी आपने सम्बन्धित अधिकारी से प्राप्त कर सूचना नहीं भिजवाई है और न ही पावती प्रेषित की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here