राजस्थान मुस्लिम महासभा के प्रदेशाध्यक्ष यासीन खां ने कस्बे के ऊर्जावान युवा मुराद खां ताजनाण को महासभा के चूरू जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। लाडनूं बस स्टैण्ड पर ईदगाह मस्जिद के सामने स्थित भागीरथ कॉम्पलैक्स में जी.के. ट्रैवल्स एण्ड एजेन्सी के कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रदेशाध्यक्ष यासीन खां ने मुराद खां को चूरू जिला अध्यक्ष पद पर मनोनीत करने की घोषणा की।
इस अवसर पर नागौर जिला अध्यक्ष मो. अली, युवा कायमखानी महासभा जिला अध्यक्ष शाहिद खान, राजस्थान मुस्लिम महासभा के महासचिव अयूब खां नसवाण, कांग्रेस के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के ब्लॉक अध्यक्ष बशीर खां फौजी, महासचिव युनूस खां, नूर मोहम्मद कायमखानी, शेरसिंह भाटी, मो. सलाम, मनसब खां, मेहताब, रज्जाक खान, सतार, इमरान, रज्जाक, हनीफ खां, मनसब खां नसवाण, लियाकत खां, सैजू खां, मोहसीन खां लाडनूं ने नवमनोनीत जिला अध्यक्ष मुराद खां का माला पहनाकर स्वागत किया तथा बधाई दी।
no comment