राजनीति सेवा का माध्यम – रफीक मण्डेलिया

Rafiq-Mndelia

गत लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रफीक मण्डेलिया ने कहा कि राजनीति सेवा का माध्यम है। चूरू जिला कांग्रेस कमेटी कला व संस्कृति प्रकोष्ठ के कार्यालय में कार्यकर्ताओं से अनौपचारिक भेंटवार्ता में मण्डेलिया ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार जनहित को ध्यान में रखकर लोक कल्याणकारी काम कर रही है। अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के कामकाज की मुक्त कण्ठ प्रशंसा करते हुए मण्डेलिया ने कार्यकर्ताओं से एकजुट होने का आह्वान किया।

शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रदीप तोदी व वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीचन्द पारीक तिवाड़ी ने मण्डेलिया का शॉल ओढ़ाकर व पुष्पहार पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर मण्डेलिया को साहित्य भी भेंट किया गया। इस अवसर पर युवक कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष हेमन्त सारस्वत, आजम मण्डेलिया, पार्षद श्रीराम भामा, दीन मोहम्मद सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। संचालन कला व संस्कृति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष घनश्यामनाथ कच्छावा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here