शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव असलम मौलानी ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर उत्पाती बन्दर को पकडऩे की मांग है। मौलानी ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि पिछले 20 दिनों से बैद हॉस्पीटल से रेलवे लाईन के पास उत्पाती बन्दर ने अनेक बच्चियों को काटकर घायल कर दिया है तथा उसके आतंक के कारण लोगों खासकर बच्चों का घरों से बाहर निकलना बंद हो गया है।