भारतीय जीवन बीमा निगम के स्थानीय कार्यालय के अपने नवीन भवन में स्थानान्तरित होने पर बीकानेर डिविजन में एक ही दिन में एक सौ एक पॉलिसी देकर कस्बे के युवा अभिकर्ता सत्यनारायण करवा ने एक नया कीर्तिमान बनाया है। शाखा प्रबन्धक एस.आर. माहिच ने बताया कि शाखा कार्यालय को लाडनूं बस स्टैण्ड स्थित वातानुकुलित भवन स्थानान्तरित होने के साथ ही नये भवन में पॉलिसी धारकों की समस्त सेवा सहित सारे कामकाज विधिवत शुरू कर दिये गये हैं।
माहिच ने बताया कि नये भवन में कार्यालय स्थानान्तरित होने के प्रथम दिन सभी कर्मचारियों व अधिकारियों तथा अभिकर्ताओं ने उत्सापूर्वक नव व्यवसाय अर्जन में अच्छा योगदान दिया। शाखा प्रबन्धक ने बताया कि नये शाखा भवन के प्रथम कार्य दिवस पर एक दिन में एक सौ एक पॉलिसी व एक करोड़ सत्तर लाख का बीमा धन व छ: लाख अठहत्तर हजार रूपये का प्रीमियम जमा देकर अभिकर्ता सत्यनारायण करवा ने सर्वाधिक योगदान दिया है। इस अवसर पर मण्डल कार्यालय बीकानेर से आये मण्डल प्रबन्धक एवं विपणन प्रबन्धक ने सत्यनारायण करवा का सम्मान किया। शाखा प्रबन्धक माहिच ने करवा के विकास अधिकारी बी.जी. शर्मा एवं सहायक शाखा प्रबन्धक नरेन्द्र कुमार पारीक को बधाई दी।