गत 27 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सालासर आगमन पर स्थानीय अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. हरिशचन्द्र पारीक व एड. सलीम खान मोयल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर परिवार न्यायलय से सम्बन्धित मुकदमें, एसएसी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित मुकदमे तथा एनडीपीएस एक्ट से सम्बन्धित मामलों का श्रवणाधिकार का क्षेत्राधिकार पूर्व की भांति अति. जिला एवं सत्र न्यायाधीश, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम वर्ग को दिये जाने की मांग की है।
ज्ञापन में अध्यक्ष ने लिखा है कि परिवार न्यायलय से सम्बन्धित मामलों का श्रवणाधिकार एवं क्षेत्राधिकार परिवार न्यायालय चूरू किये जाने से चूरू जिले के अंतिम छोर पर बसे अनेक गांवों की पीडि़त महिलाओं के चूरू दो सौ किमी से अधिक की दूरी पर है, जहंा पर एक दिन में आना-जाना सम्भव नहीं है तथा रात्री मे चूरू में ही रूकना पड़ता है।
Sujla jila bano
I LIKE YOUR NEWS PORTAL. THANKS