स्थानीय इन्दिरा बाल निकेतन माध्यमिक विद्यालय की छात्रा रूखसार लीलगर का भारत सरकार द्वारा इन्सपायर अवार्ड में चयन होने पर विद्यालय परिवार द्वारा उसका सम्मान किया गया। शिक्षाविद् बलदेवाराम मेहरड़ा एवं शाला प्रधान आदूराम सैनी ने रूखसार को भारत सरकार द्वारा इन्सपायर अवार्ड की राशि का चैक भेंट करते हुए छात्रा के उज्जवल भविष्य की कामना की गई।