गत दिवस स्थानीय सरकारी चिकित्सालय में प्रसव के दौरान नवजात शिशु की मृत्यु के बाद हुए हंगामे और डा. जाटोलिया पर हुए मुकदमे के विरोध में चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। चिकित्सालय समय के बाद चिकित्सकों की बैठक में उपस्थित चिकित्सकों को पीएमओ डा. सी. आर. सेठिया ने सभी चिकित्सकों को मरीज के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने तथा समर्पित होकर कार्य करने की हिदायत दी।
इसके बाद सभी चिकित्सकों ने उपखण्ड कार्यालय पंहूचकर उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर काम के अनुपात में नर्सिंगकर्मी, चिकित्सा कर्मी/अधिकारी लगाने की मांग की है। जिसकी कॉपी सीएमएचओ व जिला कलेक्टर को भी प्रेषित की गई है। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में डा.सी.आर. सेठिया, डा. सकरवाल, डा. दिलीप सोनी, डा. एन.के. प्रधान, डा. सीताराम गोदारा, डा. मधु जैन, डा. आर.के. टण्डन सहित सभी चिकित्सक शामिल थे।