भारतीय खाद्य निगम के स्थानीय आगार में सहायक श्रेणी द्वितीय के पद पर तैनात ईसाक खां बेसवा के सेवानिवृति पर एफसीआई के अधिकारियों व कर्मचारियों ने भावभीनी विदाई दी। ईसाक खां के विदाई समारोह में आगार के प्रबन्धक ओडिट शिवलाल, प्रबन्धक आगार रामवतार शर्मा, मनीष जिन्दल, प्रबन्धक लेखा महेन्द्र कुमार, आई.आर.ए. हाकम अली खां, सी.एल. मीणा, प्रबन्धक सीताराम व सरस्वती मंचासीन थे। आगार के अधिकारियों ने ईसाक खां के कृतित्व एवं व्यक्तित्व की प्रशंसा करते हुए बताया कि आगार को उनकी कमी खलेगी।
इस अवसर पर ईसाक खां ने जरूरत होने पर अधिकारियों के बुलावे पर आगार के लिए हर समय उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पूर्व विधायक रामेश्वर भाटी, उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, वैद्य भंवरलाल शर्मा, मौलाना मुमताज अली कादरी, मन्नू खां ठेकेदार, मुश्ताक खां, ताजू खां, अयूब खां नसवाण, जाकिर झुंझुनुवाला, गणेश मण्डावरिया, हीरू खां ठेकेदार, नानू खां, अयूब खां, इकबाल मौलानी, नरेन्द्र भाटी, अमरचन्द भाटी, मदनलाल सैन, शेर मोहम्मद क्याल, असगर खान जयपुर, मन्नू खां जयपुर, हाजी नजीर खां, लियाकत खां, अयूब खां, इकबाल खां, शौकत खान, आरीफ खां हासमखानी, सलीम खां, युसुफ खां पीटीआई, बेसवा के पूर्व सरपंच मुश्ताक खां, युनूस खां भींचरी, हुसैन खां खेड़ी, असगर खां, मकसूद खां किरड़ोली, हसन खां किरड़ोली, असगर खां बीडीओ, मांगू खां, ओमप्रकाश खीचड़, लीलाधर खण्डेलवाल, एड. दयान, एड. मो. सलीम मोयल, अमराराम जाट, पुष्पलता मण्डार, सुगनचन्द मण्डार सहित अनेक लोगों ने माला पहनाकर विदाई दी। इस अवसर पर साबिर खान, शाकिर खान, सद्दाम खान व इलियास खां ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।