खुद को पुलिस वाला बताकर धमकाने तथा मामले को रफा-दफा करने के लिए रूपये मांगने वाला नकली पुलिस वाला धरा गया। साण्डवा पुलिस के अनुसार गोविन्दराम पुत्र दीपाराम नायक निवासी गेड़ाप ने रिपोर्ट दी कि कोई हंसराज नाम का व्यक्ति उसे बार-बार फोन कर अवैद्य शराब बेचने का दबाव बनाते हुए रूपये मांगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी हंसराज पुत्र नत्थूराम माली निवासी साण्डवा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे एक मोटरसाइकिल बरामद की है। मोटरसाइकिल के पीछे की ओर पुलिस कलर का स्टीकर लगा हुआ है और आगे की तरफ राजस्थान पुलिस पीओ लिखा हुआ।