स्थानीय लुहारा गाडा स्थित मानव सेवा संस्थान में नि:शुल्क कम्प्यूटर सेन्टर एवं नि:शुल्क इंग्लिश स्पोकन केन्द्र का उद्घाटन नगरपरिषद सभापति डा. विजयराज शर्मा के मुख्य आतिथ्य में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष पृथ्वीराज बाफना ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि विष्णु प्रताप जोशी, तापडिय़ा आई.टी.आई. जसवन्तगढ़ के निदेशक वी.के. नागर, श्री बालाजी नर्सिंग कॉलेज के निदेशक पूसाराम चन्देलिया, सोनादेवी सेठिया कन्या महाविद्यालय की निदेशक सन्तोष व्यास, तेजाराम जांगीड़, तिलोकचन्द दूधवाल आदि भी मंचासीन थे।
इस अवसर पर संस्थान निदेशक गिरधारीमल लोढ़ा, समन्वयक माणकचन्द सराफ, नोरतनमल छाजेड़, गजानन्द जांगीड़, बाबूलाल माली, बाबूलाल किरोड़ीवाल, मधुसूदन अग्रवाल, नारायण बैदी, श्रीकृश्ण गौ सेवा सदन अध्यक्ष मूलचन्द तिवाड़ी, मनोज मतल, निर्मल सराफ, मनोज सराफ, प्रेम नेहरा, रामनिवास ढ़ाका, तनसुख लोढ़ा, श्यामसुन्दर धनावत, आदूराम माली सहित अनेक लोग उपस्थित थे।