राज्य सरकार द्वारा की गई वादा खिलाफी के विरोध में स्थानीय राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय के चिकित्सकों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया। डा. जे.के. सकरवाल ने बताया कि समय अनुसार पदोन्नति व एक समय हॉस्पीटल सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले साल दिसम्बर में की गई हड़ताल के बाद हुई समझौता वार्ता में जुलाई 2011 से समझोते की पालना होनी थी, लेकिन आज दिन तक चिकित्सकों की मांगों की पूर्ति नहीं होने पर मजबूरन चिकित्सकों ने दो घंटे कार्य बहिष्कार किया है।
डा. जे.के. सकरवाल, डा. सीताराम गोदारा, डा. राजेन्द्र टण्डन, डा. डी.आर. जाटोलिया, डा. मैनपालसिंह, डा. मोतीलाल सोनी व डा. रेखा गुप्ता ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया, वहीं पीएमओ डा. सी.आर. सेठिया, डा. मधु जैन व डा. दिलीप सोनी छुट्टी पर थे।