बाल विवाह एक अभिशाप

CHILD-MARRIAGE

स्थानीय प्रेरणा संस्थान द्वारा बाल विवाह एक अभिशाप विषयक एक संगोष्ठी का आयोजन गांधी बस्ती स्थित संस्थान परिसर में किया गया। संस्थान मंत्री यशोदा माटोलिया ने बाल विवाह को सामाजिक कलंक बताते हुए कहा कि इसे दूर करने के लिए समाज के प्रत्येक महिला-पुरूष को आगे आना चाहिये।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता casino online सन्तोष मेघवाल ने बाल विवाह के लिए निरक्षरता को जिम्मेदार मानते हुए शिक्षा का व्यापक प्रसार करने पर जोर दिया। संस्थान कोषाध्यक्ष सावित्री शर्मा ने, किरण सैन, सुशीला जाट, सुनीता शर्मा ने भी सम्बोधित किया। संगोष्ठी में राधा सैन, पार्वती, भंवरीदेवी, नानूदेवी, कृष्णा, योगिता, सुमन, सीमरन माटोलिया, माया, सरोज, रेणू, संजू, सोनू, सुमित्रा, बाली, भगवती, प्रियंका सहित अनेक युवतियां व महिलायें उपस्थित थी। संचालन जयप्रकाश शर्मा ने किया।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here