
जिला कांग्रेस कमेटी के कला व साहित्य प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष घनश्यासमनाथ कच्छावा ने सालासर आगमन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को साहित्य भेंटकर उनका अभिनन्दन किया। कच्छावा ने मुख्यमंत्री को अपनी दो पुस्तकें मेरी इक्यावन लघु कथाएं एवम् जीवण रा चितराम भेंट की। इस अवसर पर कच्छावा ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन सौंपकर सुजानगढ़ के महाकवि कन्हैयालाल सेठिया की पैतृक हवेली को स्मारक के रूप में बनाने एवम् अकादमी में एक साहित्य पुरूस्कार कन्हैयालाल सेठिया के नाम पर शुरू करने की मांग की। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल भी उपस्थित थे।