आगामी 27 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की प्रस्तावित सालासर यात्रा की तैयारियों का जिला कलेक्टर रोहित गुप्ता ने जायजा लिया। गुप्ता ने सभा स्थल संस्कृत महाविद्यालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर ने सभा स्थल के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री के रूकने के स्थान जिला कांग्रेस अध्यक्ष भंवरलाल पुजारी के आवास का भी जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर के साथ उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान, तहसीलदार मूलचन्द लुणियां, सालासर थाना प्रभारी महावीरप्रसाद स्वामी भी थे।