हेमराज व खुशीराम को बधाई

BJP-leader

युवा भाजपा नेता हेमराज भाटी को भाजयुमो का जिला महामंत्री एवं खुशीराम चान्दरा को जिला मंत्री बनाये जाने पर स्थानीय भाजपाईयों ने हर्ष व्यक्त किया। गणेश मण्डावरिया, बुद्धिप्रकाश सोनी, वैद्य भंवरलाल शर्मा, मदन सैन, पार्षद मनोज पारीक, लीलाधर खण्डेलवाल, मनीष गोठडिय़ा, बंशी गुर्जर, सीताराम सामरिया, सिराज खां, शैलेन्द्र लाटा, सुभाष ढ़ाका, अजय चौरडिय़ा, गंगाधर लाखन, गोपाल माली, बुद्धमल मण्डार, मनोज अरोड़ा, रामप्रताप बिडासरा, युसुफ गौरी, नीलम कुमार गंगवाल, सागरमल प्रजापत, राजकुमार तंवर सहित अनेक भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने हेमराज भाटी व खुशीराम चान्दरा का साफा बांधकर तथा माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाईयां बांटकर खुशी का इजहार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here