तहसील के गांव साण्डवा में लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए पीपल गट्टे से टकराने से एक की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार केशरीचन्द बावरी निवासी ईंयारा ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा बीरबल पुत्र तिलोकाराम बावरी उम्र 30 वर्ष मोटरसाइकिल पर सवार होकर महीराम पुत्र अमराराम बावरी के साथ साण्डवा आया था। लापरवाही से मोटरसाइकिल चलाते हुए बीरबल ने पीपल गट्टे के टक्कर मार दी। जिससे बीरबल की मौके पर ही मौत हो गई तथा महीराम घायल हो गया। बीरबल का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया तथा घायल महीराम को प्राथमिक उपचार के बाद साण्डवा चिकित्सालय से बीकानेर रैफर कर दिया गया।