स्थानीय आबकारी निरीक्षक ने अवैद्य शराब के खिलाफ अभियान चलाते हुए अलग-अलग स्थानो पर दबिश मारकर भारी मात्रा में अवैद्य शराब बरामद की है, जबकि आरोपी मौके से फरार हो गये। आबकारी विभाग के तेजाराम ने बताया कि आबकारी निरीक्षक रामेश्वरलाल गड़वा ने तहसील के गोपालपुरा में बजरंगलाल पुत्र बाबूलाल प्रजापत के कब्जे से 45 पव्वे ड्राइजीन, भागीरथ उर्फ भाईराम पुत्र मोहनलाल प्रजापत निवासी दड़ीबा के कब्जे से 165 पव्वे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब, धोंकलराम पुत्र शिवराम जाट निवासी जिनरासर के कब्जे से 48 पव्वे गोवा प्रीमियर व्हीस्की, रमनलाल पुत्र नानूराम जाट निवासी मलसीसर के कब्जे से 24 पव्वे देश मदिरा, 27 पव्वे राजस्थान निर्मित अंग्रेजी व 10 पव्वा चण्डीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की है। सभी आरोपी मौके से फरार हो गये।