स्थानीय यंग्स क्लब द्वारा ग्रीष्म काल में जल वाहिनी द्वारा नि:शुल्क जल सेवा योजना के प्रथम चरण में स्व. मदनलाल पूनमचन्द छाबड़ा की पुण्य स्मृति में पी.एम. छाबड़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वाधान में चिकित्सक सरोज कुमार छाबड़ा ने जल वाहिनी को हरी झण्डी दिखाकर गौशाला में जल सेवार्थ रवाना किया।
इस अवसर पर डा. छाबड़ा ने जल सेवा को पुण्य का कार्य बताया। क्लब के सांस्कृतिक सचिव गिरधर शर्मा ने आयोजन की पृष्ठभुमि की जानकारी देते हुए बताया कि पूरणमल मोर द्वारा प्रदत जल वाहिनी से गौशाला, पशुओं की खेळी, प्याऊ, वृक्षों तथा अपर्याप्त जलापूर्ति वाले मौहल्लों में ग्रीष्मकाल में जल सेवा की जायेगी। कार्यक्रम में बाबूलाल, शांतिलाल, हुलासचन्द छाबड़ा विशिष्ट अतिथि थे। कार्यक्रम में महावीर मीरणका, विमल भुतोडिय़ा, हाजी मोहम्मद, पारसमल बगड़ा, सोहनलाल बगड़ा, महावीर छाबड़ा, प्रकाश गंगवाल, पवन छाबड़ा, पारस सेठी, शांतिलाल सेठी, नरेन्द्र बगड़ा, सरोज पाण्ड्या, कमल बगड़ा, नरेश काला, शेर मोहम्मद सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित थे।