शांतिभंग के आरोप में 6 गिरफ्तार

Traffic-police

स्थानीय पुलिस ने शांति भंग के आरोप में 6 जनों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सत्यनारायण तिवाड़ी जिला सन्ना मध्यप्रदेश, विजयसिंह राजपूत निवासी जिला इलाहाबाद उतर प्रदेश, दीनानाथ पाण्डे जिला बदोई, लालसिंह राजपूत इलाहाबाद, रामचन्द्रसिंह राजपूत गोपालगंज बिहार, सूर्यमणी पाठक इलाहाबाद उतरप्रदेश सभी ट्रैलर चालक है, जिन्होने शहर के नो एण्ट्री जोन में अपने ट्रैलर को प्रवेश कराकर जाम लगा दिया तथा ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोकने पर भी नहीं रूके। लाडनूं रोड़ चुंगीनाके के पास डिवाईडर लगाकर सभी ट्रैलरों को रोका गया।

जिस पर सभी ट्रैलर चालकों ने ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज जयसिंह, महावीर, निवास कुमार के साथ झगड़ा करने लगे। सूचना मिलने पर एएसआई मांगीलाल ने मौके पर पंहूचकर समझाईश की, फिर भी नहीं माने। जिस पर सभी ट्रैलर चालकों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर ट्रैलरों को जब्त कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here