मुस्लिम समाज का सुन्नी इज्तेमा आगामी 7 अप्रेल को मैदाने ईदगाह मस्जिद में आयोजित किया जायेगा। आम मुसलमानाने अहले सुन्नत के इस कार्यक्रम में सुन्नी दवाते इस्लामी के राजस्थान प्रभारी मोहम्मद मियां नूरी, निगरा दावतें इस्लामी मौलाना जिया उल मुस्तफा सम्भली, इंजि. फजलुल्लाह चिश्ती देहलवी, कारी मोहम्मद शरीफ, मद्दाहे रसूल मोहम्मद जावेद तथा बासनी नागौर, बीकानेर, जोधपुर, जयपुर तथा राजस्थान के अनेक क्षेत्रों से मुस्लिम विद्वान शिरकत करेंगे।
इस इस्लाही अमली व तरबियती कार्यक्रम की तैयारी में ईदगाह कमेटी अंजुमन गुलशने गरीब नवाज, फैजाने गरीब नवाज, फैजाने-ए-रजा मुस्लिम युवा जमाअत, तालिमे इमदाद कमेटी, तकिया इन्तेजामिया कमेटी एवं अगवान खानदान के सदस्य जुटे हुए हैं। उक्त जानकारी हाजी शम्सूद्दीन स्नेही ने दी।
Khan
Moslem
Good