स्थानीय चांद बास फाटक के सामने स्थित नोहरे के स्वामित्व को लेकर पिछले दो दिनों से जारी विवाद को पटाक्षेप सोमवार देर शाम को उपखण्ड मजिस्ट्रेट के आदेश से नोहरे को कुर्क करने के साथ हो गया। गत शनिवार को साबरा खातुन पत्नि मो. इसाक तगाला निवासी सुजानगढ़ हाल कोलकाता एवं जैसाराम पुत्र जगनाराम सिंगोदिया निवासी सुजानगढ़ के मध्य नोहरे स्वामित्व को लेकर विवाद हो गया था। विवाद को बढ़ते देख मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था कायम करने के लिए आरएसी एवं पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।
सोमवार को दिन भर चले घटनाक्रम के बाद देर शाम को उपखण्ड मजिस्ट्रेट फतेह मोहम्मद खान ने विवादग्रस्त नोहरे को कुर्क करने के आदेश पुलिस को दिये। कुर्क करने के आदेश मिलने के बाद पुलिस उप अधीक्षक नितेश आर्य, सीआई हनुमानसिंह कविया, छापर थाना प्रभारी सत्येन्द्र कुमार ने मौके पर पंहुचकर नोहरे को कुर्क कर उसे सीज कर दिया। कुर्की की कार्यवाही के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर सैंकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।