बानूड़ा सहित पांच आरोपी न्यायालय में पेश

Banudha

राकेश हत्या कांड के आरोपियों को पुलिस ने आज भारी पुलिस जाप्ते के साथ न्यायालय में पेश किया गया। गनोड़ा व भोजलाई चौराहे पर फायरिंग कर चार जनों को घायल करने व एक जने की हत्या करने के आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा से न्यायालय में पेश किया गया।

राकेश हत्या कांड की सुनवाई के दौरान न्यायालय परिसर पुलिस छावनी बना रहा। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजकुमार चौधरी के नेतृत्व में रतनगढ़, राजगढ, सुजानगढ़, सरदारशहर के सीओ के अलावा जिले के आठ थानाप्रभारी व आरएसी के जवान तैनात थे। डीएसपी नितेश आर्य ने बताया कि राकेश हत्या कांड के आरोपी बलवीर बानूड़ा, रामसिह, मनजीतसिह, मीन्कूसिह, उपेन्द्रपाल को न्यायालय पेश किया। उन्होने बताया कि गवाहों ने खतरे की आशंका जाहिर की थी जिसको लेकर गवाहों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त जाप्ता तैनात किया गया है। आरोपियों को देखने के लिए न्यायालय परिसर में भारी भीड़ एकत्रित हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here