सुजला संघर्ष समिति की बैठक संयोजक नरसाराम फलवाडिय़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक मे सुजानगढ़ में ए.डी.एम. का पद स्वीकृत करने, पुलिस थाने को नया भवन बनाकर उसमें स्थानान्तरित करने, मुख्य सड़को को डिवाईडर लगाकर चौड़ा करने आदि विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष गोपाल सोनी, मंत्री भंवरलाल गिलाण, ओमप्रकाश लाहोटी, बसन्त कुमार बोरड़, एड. रविकान्त सोनी आदि ने चर्चा में भाग लिया।