कस्बे के मुख्य बाजार स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की स्थानीय शाखा के पीछे नवनिर्मित समृद्धि प्लाजा का उद्घाटन कान्ता रोड़ा, सुशीला पारीक, भूरामल भक्सा तथा गोपीलाल सोनी ने फीता काटकर किया। मुख्य बाजार में स्थित समृद्धि प्लाजा सर्व सुविधायुक्त व्यवसायिक कॉम्पलैक्स है। महेश पारीक, महावीर सोनी, श्यामसुन्दर सोनी, गोपीलाल सोनी व नन्दलाल सोनी ने अतिथियों का स्वागत किया।