राजस्थान नर्सेज एसोशियसन के आह्वान पर कस्बे के राजकीय बगडिय़ा चिकित्सालय में नर्सिंग स्टाफ द्वारा दो घण्टे तक कार्य का बहिष्कार किया गया। एसोशियसन के तहसील संयोजक उमेश धाभाई के नेतृत्व में सभी नर्सिंगकर्मियों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर सुबह 8 से 10 बजे तक अपने कार्य का बहिष्कार किया। उमेश धाभाई के नेतृत्व में राजेश गौड़, सीताराम मीणा, छोटूराम, मूलचन्द मीणा, चन्द्रसिंह, रीटा, मानसिंह, कमल ढ़ाका, पुष्पा चौधरी सहित अनेक नर्सिंगकर्मी धरने पर बैठे।