राज्य सरकार के निर्देशानुसार स्थानीय नगर परिषद द्वारा महापेंशन अभियान के तहत वार्ड नं. 21 व 22 के निवासियों का शिविर कस्बे के माहेश्वरी भवन में आयोजित किया गया। परिषद के आयुक्त डा. भगवानसिंह की देख-रेख में आयोजित इस शिविर में दोनो वार्डों के लोगों ने भारी उत्साह के साथ भागीदारी निभाई।
वार्ड पार्षद महावीर जांगीड़ व मनीष गोठडिय़ा तथा महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव उषा बगड़ा के प्रयासों से शिविर में 103 पेंशन फार्मों का वितरण किया गया तथा तीन विधवा पेंशन आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में नगर परिषद के कार्यालय सहायक अखिलेश पारीक, योजना प्रभारी तिलोकचन्द, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरोज प्रजापत आदि ने अपनी सेवायें दी।