स्थानीय माहेश्वरी सभा एवं संतोकबा दुर्लभ जी मेमोरियल हॉस्पीटल जयपुर के संयुक्त तत्वाधान में जन्मजात कटे होंठ व तालु के नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए जांच शिविर का आयोजन किया गया। नया बास स्थित माहेश्वरी भवन में आयोजित शिविर का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी फतेह मोहम्मद खान ने दीप प्रज्जवलन कर किया। शिविर में अनेक लोगों की जांच के बाद 19 रोगियों का उपचार एवं नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए चयन किया गया।
इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के अध्यक्ष विमल तोषनीवाल ने दुर्लभ जी हॉस्पीटल के डा. शरद गुप्ता एवं सुखवीरसिंह भाटी का स्वागत किया। संस्था के मंत्री श्रवण तोषनीवाल, युवा संगठन के अध्यक्ष आशीष भराडिय़ा, चूरू जिला माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष पवन चितलांगिया, दीनदयाल तापडिय़ा, ओमप्रकाश जाजू, अशोक जाजू, रोहित कांकाणी, आनन्दीलाल मालानी, सुभाष जाजू का शिविर को सफल बनाने में सक्रिय सहयोग रहा। उक्त जानकारी देते हुए हरिकृष्ण मालपानी ने बताया कि शिविर के उपरान्त भी कोई रोगी आयेगा तो संस्था द्वारा इलाज के लिए उपरोक्त हॉस्पीटल में भेजने का सहयोग जारी रहेगा।