मुस्लिम आरक्षण संघर्ष समिति ने सोमवार को तहसीलदार को प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौपकर रंगनाथ मिश्रा कमेटी की सिफारिशों को लागू कर मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है। हाजी शम्सुदीन स्नेही के नेतृत्व में मो. इदरीश गौरी, शाकिर बेसवा, अली हसन, असलम मौलानी, इलियास online casino nbso खां, युनुस खां, हाजी नत्थू गौरी, मोहम्मद मौलानी, मो. दयान, बशीर फौजी, इकबाल खां, नूर मोहम्मद सहित सैकड़ो लोगों ने गांधी चौक से उपखण्ड कार्यालय तक जुलूस निकाल कर तहसीलदार को प्रधानमंत्री को ज्ञापन सौपा।
ज्ञापन में बताया कि रंगनाथ मिश्रा की सिफारिशों के आधार पर मुसलमानों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने, सच्चर समिति की सिफारिशों को सम्पूर्ण भारत में पूर्ण रूप से लागू करने, साम्प्रदायिक हिंसा निवारण कानून संसद में पारित करने, सरकार द्वारा घोषित योजनाओं का लाभ पीडि़त समाज तक पहुंचाने व प्रशासन जवाबदेही तय करने, अल्पसंख्यक आयोग को संवैधानिक दर्जा देेने की मांग की है। इस अवसर पर छापर के मुसलमानों ने भी ज्ञापन सौपकर आरक्षण देने की मांग की है।