सुजानगढ़ ऑनलाइन की तरफ से सरकारी अस्पताल में छींपा दिवस पर फल वितरित

Muslim-chhimpa-Assembly

मुस्लिम छींपा महासभा द्वारा मंगलवार को छींपा दिवस पर राजकीय चिकित्सालय में भर्ती मरीजों को फल वितरित किये। संस्था के संरक्षक शम्सुदीन स्नेही, हाजी गुलाम सदीक छींपा व तहसील अध्यक्ष मोहम्मद असलम मौलानी,महासचिव मो. अयूब भाटी के नेतृत्व में सुजानगढ़ ऑनलाइन के आर्थिक सोजन्य से मरीजों को फल व बिस्किट वितरित किये। इस अवसर पर युसुफ भाटी, हाजी कासम भाटी, हाजी रमजान राव, साबिर अली मौलानी, इसाक ठेकेदार, मो. हनीफ भाटी, पीर मोहम्मद सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here