स्थानीय पुलिस थाने में मोटरसाइकिल चोरी का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार मो. हनीफ पुत्र दीन मोहम्मद भाटी निवासी वार्ड नं. 8 ने रिपोर्ट दी कि गत 18 मार्च को वह अपनी पुत्रवधु को चिकित्सालय में दिखाने के लिए मोटरसाइकिल पर लेकर आया था।
मोटरसाइकिल को चिकित्सालय परिसर में खड़ी करने के बाद पुत्रवधु को दिखाने के लिए अन्दर चला गया। जब वापस बाहर आया तो मोटरसाइकिल नहीं मिली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।