भारत हास्पिटल में शुक्रवार को तीन दिवसीय चिकित्सा शिविर

Medical-Camp (2)

स्थानीय भारत हास्पिटल परिसर में शुक्रवार को तीन दिवसीय चिकित्सा शिविरआयोजित किया जायेगा । एडवोकेट पवन दाधीच ने बताया कि जानकी प्रसाद शर्मा मेमोरियल एण्ड चैरिटेबल ट्रस्ट व भारत होस्पिटल एवं जिला अघंता निवारण समिति के द्वारा शुक्रवार से आगामी 14 अप्रैल तक नैत्र रोग ,दन्त चिकित्सा का नि:शुल्क आयोजित किया जायेगा । शिविर में बीकानेर के नैत्रचिकित्सा एवं लैस प्रत्यारोपण के विशेषज्ञ रणजीत बेनीवाल ,दन्त रोग विशेषज्ञ मनीष शर्मा अपनी सेवाएं देगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here