गर्मी के शुरू होने के साथ ही कस्बे में राहगीरों की सेवार्थ पानी की प्याऊ लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है। शहर के नया बाजार में मंगतुराम सोनी द्वारा महाराजा गंगासिंह प्याऊ शुरू की गई। विधिवत पूजा-अर्चना के बाद इन्द्रसिंह राठौड़ ने प्याऊ का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर गोपी सोनी व धनराज सोनी भी उपस्थित थे। बीकानेर महाराजा गंगासिंह जी की याद में विगत पचास वर्षों से नया बाजार में प्याऊ का संचालन मंगतुराम सोनी कर रहे हैं।