वृत क्षेत्र के साण्डवा थानान्र्तगत पारेवड़ा से गत 13 अप्रेल को नाबालिग लड़की को बहला-फुसला कर भगा ले जाने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस उप अधीक्षक नितेश आर्य के अनुसार गत 13 अप्रेल को पारेवड़ा से नाबालिग लड़की को भगाने के आरोप में सिरोही जिले के बल्लूर थाना क्षेत्र के गांव बराड़ा निवासी दिनेश पुत्र लच्छाराम को गिरफ्तार कर सीजे चूरू के समक्ष पेश किया।
जहां न्यायाधीश ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये। आर्य ने बताया कि आरोपी ने पुछताछ के दौरान बताया कि नाबालिग लड़की को लेकर वह यहां से जयपुर और वहां से अजमेर होते हुए आबू रोड़ पंहूचा। जहां पर एक होटल में रात को रूककर लड़की के साथ दुष्कर्म किया। सनद रहे कि इस मामले मे पुलिस ने नाबालिग लड़की को पहले ही बरामद कर लिया था।