स्थानीय पुलिस थाने में बाहरवी कक्षा की छात्रा बहला-फुसलाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ है। पुलिस सूत्रो के अनुसार छात्रा के चाचा ने रिपोर्ट दी कि उसकी भतीजी 30 मार्च को ओसवाल उ.मा. विद्यालय में 12 वीं कक्षा की परीक्षा देने के लिए घर से निकली थी, कुछ देर बाद ही गांधी बालिका स्कूल से उसके चाचा के फोन छात्रा के परीक्षा केन्द्र पर नहीं पंहूचने का फोन आया।
जिस पर छात्रा की तलाश उसके परिजनों द्वारा की गई। छात्रा के चाचा ने अरूण पुत्र राजकुमार दैया निवासी सोनी धर्मशाला के सामने, अर्जुन क्लब रोड़ सरदारशहर द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने की आशंका जाहिर की गई है। पुलिस ने मामला दर्ज जाच शुरू कर दी ।