कवि सम्मेलन में देर रात तक जमे श्रोता

Kavi-sammelan

स्थानीय गांधी बस्ती स्थित अम्बेडकर भवन में गत रात्रि को मित्र मंडली द्वारा हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन का शुभारम्भ पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, पुटिया राजा, पालिकाध्यक्ष डॉ. विजयराज शर्मा,तहसीलदार मूलचंद लूणीया ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। सम्मेलन का आगाज चित्तोडग़ढ़ की कवयित्री कीर्ति विशेष ने मां सरस्वती वंदना से किया। कवि हरिश पंवार ने भारतीय संस्कृति हो रही लुप्त पर राजस्थानी भाषा में वो जमानो लद गयो की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर किया।

श्यामजी खाटू से आए गजेन्द्रसिह कविया ने छोटे-छोटे व्यंग्य व हास्य रचनाएं प्रस्तुत कर श्रोताओं से तालियां बटोरी। दिल्ली के कवि सोहनदान चारण ने पुलिस व राजनेताओं के चित्रण पर काव्य पाठ कर व्यंग्य बाण प्रस्तुत कर श्रोताओं से दाद पाई। सम्मेलन में कवि महेन्द्र बेबस, भवानीशंकर सोनी ने भी खूब रंग जगाया। ओमी डाइनामाइट ने देश भक्ति कविता सुनाकर माहौल में गर्माहट भर दी। भागीरथ भाग्य ने भी कविता का पाठ किया। इससे पूर्व में कवियों का मुन्नालाल बिजारणियां, भोमाराम बिजारणियां, रेखाराम मेहरड़ा, नथुराम मेहरड़ा, सोहनलाल महरिया, श्रवण सांखला, सत्यनारायण सांखला, कमल मेघवाल, उदाराम, भागीरथ मंडा, तिलोक ढाका, मुरारी कड़वासरा ने माल्यार्पण कर किया।

संचालन कवि हरिराम मेघवाल ने किया। इस अवसर महेंद्र बिजारणिया,ओमप्रकाश मेहरा, गिरधर शर्मा, लिखमीचंद मेघवाल, हितेश जाखड़, सुभाष ढ़ाका, रामप्रताप बीडासरा, गणेश मंडावरिया, श्यामलाल गोयल, सत्यनारायण सांखला व बुद्धिप्रकाश सोनी सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here