अंकित जैन इंस्पायर अवार्ड से पुरूस्कृत

Inspire-Award

स्थानीय श्री दिगम्बर जैन उच्च प्राथमिक विद्यालय में पुरूस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। संस्था प्रधान महेश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुमित्रादेवी पाटनी थी, जबकि विशिष्ट अतिथि सुमनदेवी जैन व व्यवस्थापक महावीर पाटनी थे। कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को परिक्षा परिणाम सुनाते समय कक्षा एल.के.जी. से आठवीं तक प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाले छात्र-छात्राओं को महावीर प्रसाद धर्मचन्द पाटनी के सौजन्य से अतिथियों द्वारा पुरूस्कृत किया गया।

गत वर्ष विज्ञान विषय में सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र अंकित जैन को भारत सरकार के इंस्पायर अवार्ड से पुरूस्कृत किया गया। अतिथियों का स्वागत संस्था प्रधान महेश कुमार, आशा शर्मा व आरती शर्मा ने माला पहनाकर किया। समारोह में सुरेन्द्र कुमार शर्मा, रामेश्वरलाल, चन्द्र भुषण तिवाड़ी, अशोक कुमार जैन, प्रमोद शर्मा, संदीप अग्रवाल, नरपतसिंह आदि शिक्षकों के अलावा अभिभावक भी उपस्थित थे। संचालन श्यामसुन्दर शर्मा ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here