वृत क्षेत्र की साण्डवा पुलिस ने अवैद्य शराब के साथ एक जने को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार हैड कांस्टेबल कुम्भाराम ने गश्त के दौरान तेहनदेसर की रोही में मोटरसाइकिल की तलाशी कर 48 पव्वे देशी शराब के बरामद कर मोहनसिंह पुत्र पेमसिंह निवासी कातर बड़ी को गिरफ्तार कर तारानगर न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायाधीश महोदय ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिये।