31 मार्च 2013 (रविवार) को तेरापंथ भवन, कांदिवली में सुजानगढ़ विकास परिषद् मुंबई द्वारा “होली सम्मेलन” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रायोजक श्रीमती एवं श्री सम्पतराज जी लढ्ढा थे । सम्मेलन में लगभग 550 सुजानगढ़ प्रवासी उपस्थिति रही । इस सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति पं. भीमाशंकर, विरेन्द्र शंकर द्वारा दी गयी तथा विशेष प्रस्तुति “सारेगामापा प्रतियोगी” – कुनाल पंडित ने दी ।
इस सम्मेलन में परिषद् के पूर्व अध्यक्ष – श्री नारायण जी करवा, श्री आन्नद जी फतेहपुरिया, राजेंद्र जी दाधीच एवं कर्मठ कार्यकर्त्ता श्री अभिषेक भंसाली (जैन) को सम्मानित किया गया ।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए परिषद् के अध्यक्ष श्री महेंद्र जी भंसाली, मंत्री श्री दिपेश जी फतेहपुरिया, सहमंत्री श्री धनपत जी बैद एवं कार्यकर्त्ता श्री अभिषेक भंसाली, नरेन्द्र बरमेचा, अशोक दुगड, रवि डोसी, डालम चंद सैनी का विशेष योगदान रहा ।
सुजानगढ़ विकास परिषद् हर साल होली एवं दीपावली के अवसर पर इस तरह के स्नेह मिलन समारोह का आयोजन करता है ।