चूरू नागरिक परिषद कोलकाता अध्यक्ष नारायण जैन व सचिव बाबूलाल दूगड़ ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर चूरू व सुजानगढ़ में महिला महाविद्यालय खोलने की मांग की है। ज्ञापन में लिखा है कि निजी महाविद्यालयों में महंगी फीस देकर अपनी पुत्री को पढ़ाना आम आदमी के बस की बात नहीं है।