निकटवर्ती डूंगरबालाजी पहाड़ी पर निर्मित सड़क के लोकार्पण की तैयारियों को लेकर गोठडिय़ा निवास में आयोजित बैठक में जानकारी देते हुए विनोद कुमार गोठडिय़ा ने बताया कि आगामी 25 अप्रेल को डूंगर बालाजी धाम के लिए गोपालपुरा पहाड़ी पर निर्मित सड़क का लोकार्पण क्षेत्रिय विधायक एवं पूर्व शिक्षा मंत्री मा. भंवरलाल मेघवाल करेंगे।
डूंगर बालाजी धाम के पुजारी महन्त तनदास जी महाराज के सानिध्य एवं पूर्व न्यायाधिपति डा. करणीसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोज्य कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा होंगे। गोठडिय़ा ने बताया कि सड़क के लोकार्पण को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही है। थानमल प्रेमादेवी गोठडिय़ा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा निर्मित सड़क के लोकार्पण समारोह के बाद भण्डारे का आयोजन भी किया जायेगा। बैठक में पुष्पादेवी गोठडिय़ा, दानमल भोजक, शंकरलाल सामरिया, ओमप्रकाश तुनवाल, घनश्यामनाथ कच्छावा, बजरंग सैन आदि उपस्थित थे।