डूंगर बालाजी सड़क का लोकार्पण कल

Dungar-Balaji (2)

जन-जन की आस्था केन्द्र गोपालपुरा पहाड़ी पर अवस्थित ऐतिहासिक महत्व के श्री डूंगर बालाजी मन्दिर तक निर्मित सड़क का लोकार्पण कल 25 अप्रेल गुरूवार को होगा। थानमल प्रेमादेवी गोठडिय़ा चैरिटेबल ट्रस्ट के न्यासी विनोद कुमार गोठडिय़ा ने बताया कि गुरूवार प्रात: डूंगर बालाजी मन्दिर के महन्त तनसुखदास जी महाराज के सानिध्य में क्षेत्रीय विधायक मा. भंवरलाल मेघवाल श्री डूंगर बालाजी मार्ग का लोकार्पण करेंगे।

राजस्थान उच्च न्यायालय के सेवानिवृत न्यायाधिपति करणीसिंह राठौड़ के मुख्य आतिथ्य में आयोज्य कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान व जिप सदस्य पूसाराम गोदारा एवं लॉयन्स चैरिटेबल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी राधेश्याम अग्रवाल होंगे। श्री बालाजी सेवा समिति के तत्वाधान मे आयोजित कार्यक्रम के समापन पर विशाल भण्डारा किया जायेगा।

जिसमें प्रसाद ग्रहण कर आगन्तुक व श्रद्धालुजन पुण्य लाभ कमायेंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर नया बास में आयोजित कार्यकर्ताओं की बैठक में विनोद कुमार गोठवाल ने आयोजकीय पृष्ठभुमि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बैठक में पुष्पादेवी गोठडिय़ा, शंकरलाल सामरिया, दानमल भोजक, ओमप्रकाश तुवाल, बजरंगलाल सैन, घनश्यामनाथ कच्छावा, सुमनेश शर्मा, लालचन्द पीपलवा, सीताराम गहलोत आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here