निकटवर्ती लोढ़सर गांव में आगामी 6 मई से रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। ग्रामवासियो के सहयोग से आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग लेगी। आयोजन समिति के अध्यक्ष महावीर जाखड़ ने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान टेनिस बॉल का उपयोग किया जायेगा तथा विजेता टीम को 21 हजार रूपये का पुरूस्कार दिया जायेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए कैलाश चब्बरवाल, विक्रम बुरड़क सहित सभी कार्यंकर्ता जुटे हुए हैं।