घर में घुस कर हमला करने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर श्री मैढ़ स्वर्णकार सभा के तत्वाधान में स्वर्णकार समाज द्वारा नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। सभा अध्यक्ष बुद्धिप्रकाश डांवर व मंत्री मदनलाल कड़ेल के नेतृत्व में सौंपे गये ज्ञापन में गत 5 अप्रेल को कस्बे के वार्ड नं. 10 निवासी बाबूलाल सोनी के घर में घुसकर जानलेवा हमला करने तथा सोने की चैन तोड़ कर ले जाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की गई।
ज्ञापन में लिखा गया कि एफ. आई. आर. दर्ज होने के बाद भी आरोपियों के खिलाफ अभी तक कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। कार्यवाही नहीं होने पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी सभा द्वारा दी गई। ज्ञापन सौंपने गये प्रतिनिधि मण्डल में अरविन्द सोनी, बाबूलाल सोनी, पवन सोनी, श्रवण सोनी, नोरतनमल कड़ेल, विकास जोड़ा, बजरंग कूकरा, राजकुमार सोनी, राजेन्द्र सोनी, विनोद सोनी, रमेश कुल्थिया, प्रकाश सोनी, गोपाल सोनी, पुरूषोतम सोनी, नवलकिशोर, जगदीश सोनी सहित स्वर्णकार समाज के अनेक लोग शामिल थे।